सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- एनडीए में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई

0 58

नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar Elections) पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। किस गठबंधन (Alliance) में किसको कितनी सीटें (Seats) मिल सकती हैं, इस पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार एनडीए (NDA) खेमे में भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि शेष सहयोगियों को शेष सीटों में सम्मानजनक बंटवारा किया जा सकता है। लेकिन लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इन खबरों को बेसिर पैर करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि एनडीए खेमे में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि सीटों के बारे में वे अपनी राय गठबंधन की बैठक में पार्टी नेताओं के बीच रखेंगे। दरअसल, चिराग पासवान को इस समय बिहार की राजनीति का हॉट केक कहा जा रहा है। चिराग पासवान की आंखें राज्य के मुख्यमंत्री पद पर अटकी हुई हैं और वे नीतीश कुमार के बाद के समय में अपने आपको मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं। बिहार की राजनीति के जानकारों का कहना है कि चिराग की यह कोशिश एनडीए के बीच अपने लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा ठोंकना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:08