तेजस्वी चुनाव बहिष्कार की हिम्मत दिखाएं: चिराग पासवान का तीखा हमला
SIR अभ्यास पर भ्रम फैलाने का आरोप, RJD और कांग्रेस की 'डर की राजनीति' पर सवाल
चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर सीधा निशाना
पटना: बिहार में बढ़ती हत्या और आपराधिक घटनाओं को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। चिराग ने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें अफसोस होता है कि वे ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं जहां अपराध बेलगाम हो चुका है। उन्होंने आशंका जताई कि आगामी चुनावों को देखते हुए ये घटनाएं प्रायोजित भी हो सकती हैं, लेकिन इस पर नियंत्रण रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। साथ ही SIR अभ्यास का विरोध करने पर उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया और इसे जनविरोधी मानसिकता करार दिया।
‘दुख है कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा’
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन पूरी तरह से असहाय नजर आ रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।” उन्होंने यह भी कहा कि “अगर ये घटनाएं चुनावी साजिश का हिस्सा भी हैं, तो भी उन्हें रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।” चिराग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें दुख है कि “मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अब समय है कि सरकार ठोस कदम उठाए और जनता को सुरक्षा का भरोसा दे।”

‘RJD में नहीं है अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत’