देहरादून। हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करनी है, यह हमें पता है और यह हमारा कर्तव्य है। कोई हमें यह सिखाने की कोशिश न करे कि बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करनी है। बहन-बेटियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। पहले भी हम यह करते आए हैं और आगे भी महिला सुरक्षा के लिए हर प्रभावी कदम उठाएंगे। किसी प्रकार का संशय इसे लेकर नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जल्द इसका शिलान्यास करने का आश्वासन दिया और निर्माण कार्य के लिए एमडीडीए को कार्यदायी संस्था बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को लैंसडौन चौक के निकट स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने स्वयं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब और पत्रकार लोकतांत्रिक चेतना के सशक्त संवाहक हैं। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक और विश्वसनीय पत्रकारिता की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फैल रही फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं के दौर में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आवास, आकस्मिक सहायता और पेंशन से जुड़े विषयों पर लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के अंतर्गत पत्रकार कल्याण कोष का बजट पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तीकरण पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 के सामान्य बजट में मीडिया सेंटरों के लिए भी प्रविधान किए जाएंगे, जिससे अन्य जिलों में भी पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर विधायक खजान दास, महापौर सौरभ थपलियाल, दर्जा प्राप्त डा. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि भी उपस्थित रहे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब के आधुनिक भवन की उम्मीदों को पंख
उत्तरांचल प्रेस क्लब के अपने भवन का सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि प्रेस क्लब भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा और इसे एक आधुनिक, सुविधायुक्त व माडल प्रेस क्लब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एमडीडीए को कार्यदायी संस्था बनाने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। बताया कि भवन निर्माण के प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
समारोह में मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाईं, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा व मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, संप्रेक्षक विजय जोशी व कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन लखेड़ा, रश्मि खत्री, वीरेंद्र डंगवाल ‘पार्थ’, सुलोचना पयाल, मनोज सिंह जयाड़ा, हरीश थपलियाल, मनबर सिंह रावत, ओम प्रकाश जोशी और हिमांशु जोशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।