मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन्हें “सीरियल लायर” (लगातार झूठ बोलने वाला) करार दिया। फडणवीस ने बीजेपी पर लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया। मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा फैलाए गए ये “झूठ” सिर्फ खुद को दिलासा देने के लिए हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी एक ‘सीरियल लायर’ हैं। वह लगातार झूठ फैला रहे हैं। मुझे दुख होता है कि महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को भी अचानक लगने लगा है कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं।”
“झूठी बातों का कोई आधार नहीं होता”
राहुल गांधी के इस आरोप पर कि बीजेपी ने वोट “चुराए” हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी बातों का कोई आधार नहीं होता। उन्होंने कहा, “झूठ की बुनियाद पर टिका किला ढह जाता है। जब तक वे यह नहीं समझते कि जनता का वोट जीतने के लिए जनता के बीच जाकर उनका भरोसा जीतना पड़ता है, तब तक खुद को दिलासा देने के लिए इस तरह के झूठ उनके लिए काफी हैं।”

महाराष्ट्र में एक ‘चोर मंत्री’: हर्षवर्धन सपकाल
मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार किया। छत्रपति संभाजीनगर में सपकाल ने कहा कि फडणवीस दिन-रात राहुल गांधी को देखते रहते हैं, जैसे मुगलों को हमेशा बहादुर मराठा सेनापति धनाजी और संताजी दिखते थे। उन्होंने कहा, “असली झूठे दिल्ली में हैं, जबकि महाराष्ट्र में एक ‘चोर मंत्री’ है।”