लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ में जनसभा संबोधित करते हुए 1194 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इससे पहले कलक्ट्रेट सभागार में सांसद, विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक की। विकास कार्येां के नए प्रस्तावों पर चर्चा की। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम योगी ने पार्क में पौधरोपण भी किया।
सीएम योगी मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे आईटीआई परिसर में बनाए गए हैलीपेड पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग के जरिए कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज के सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों के साथ विकास कार्यों की बैठक की। मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में दिए गए प्रस्तावों की सीएम ने समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे तक चली बैठक में सीएम योगी ने नगर विकास, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद सीएम योगी कलक्ट्रेट पहुंच गए।
यहां स्थित पार्क में पौधरोपण किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर मार्ल्यापण किया। करीब साढ़े 11 बजे सीएम योगी नुमाइश ग्राउंड स्थित कोहिनूर मंच पहुंचे। योगी ने यहां प्रदेश सरकार की विभिन्न योजाओं के लाभार्थियों को टूलकिट, प्रमाणपत्र व आवास की चाबी सौंपी। सीएम योगी ने इस दौरान जिले के 1194 करोड़ से होने वाले 188 कार्यों का लोकपर्ण किया।