गड़बड़ियों और मनमानी पर सीएम योगी सख्त, जीएसटी के दो अफसरों को किया निलंबित

0 212

लखनऊ: यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। राज्य कर विभाग के दो अफसरों हिमांशु सुधीर लाल और सीमा सिंह को कारोबारी को धमकाने, घूस मांगने और कार्य में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सीमा सिंह पर मनमाने तरीके से जीएसटी रिफंड देने का आरोप है तो हिमांशु पर व्यापारी को धमकाने और घूस मांगने का आरोप है। राज्य कर विभाग द्वारा इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया गया।

मुजफ्फरनगर विशेष अनुसंधान शाखा में तैनात राज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल पर है कि उन्होंने राकेश जैन को धमकाया और घूस मांगा। इसकी जानकारी होने पर अपर आयुक्त ग्रेड वन सहारनपुर ने मामले का परीक्षण कराया और उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया।इसके आधार पर उनको निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध सरकारी सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई करते हुए झांसी से सम्बद्ध किया गया है।

इसके अलावा राज्य कर अधिकारी संत कबीर नगर सीमा सिंह द्वारा यादव इंटरप्राइजेज के पंजीयन का सत्यापन नहीं किया गया। इसके कारण अस्तित्व में आई बोगस फॉर्म द्वारा बिना किसी सप्लाई के 18.96 करोड़ बोगस आईटीसी पास किया गया। इससे राज्य कर विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। इसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने नियमानुसार फॉर्म के व्यापार स्थल का सत्यापन किया होता और जांच की गई होती तो यह नुकसान ना होता। वह निलंबन अवधि में अयोध्या से सम्बद्ध रहेंगी ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.