CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- प्रदेश के हर स्कूल में “वंदे मातरम” राष्ट्रगीत को अनिवार्य करेंगे

0 137

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है। CM योगी ने ऐलान किया है कि देश के हर स्कूल में “वंदे मातरम” राष्ट्रगीत को अनिवार्य करेंगे। उन्होंने कहा, “हमें सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी चर्चाओं का हिस्सा बनाना चाहिए, हम उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य करेंगे ताकि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भारत माता और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना से भर जाए।”

‘एकता यात्रा’ और ‘वंदे मातरम’ सामूहिक गायन कार्यक्रम में शामिल होते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “30 अक्टूबर को देशभर के हर जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान, भाजपा ने भी महान वल्लभभाई पटेल के जीवन और कार्यों पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया। सरकारी स्तर पर भी कई कार्यक्रम शुरू किए गए। चाहे स्वदेशी की बात हो या आत्मनिर्भरता की, राष्ट्रीय एकता के मुद्दों को संबोधित करने वाली पहल को आगे बढ़ाया गया है, साथ ही देश भर में व्यापक जनजागरण अभियान भी चलाए गए हैं।”

वहीं, बीते कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के लोगों को राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी थी। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पौराणिक परंपराओं की पावन धरा, पवित्र स्थलों से समृद्ध ‘देवभूमि’ उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!” उन्होंने कहा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में यह राज्य सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बन रहा है। बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि भारत का यह ‘मुकुट मणि’ विकास के सुपथ पर सतत गतिमान रहे।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.