इनकम टैक्स छापे के कुछ घंटों बाद बेंगलुरु में कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने खुद को मारी गोली, मौत
बेंगलुरु। कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को बेंगलुरु में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उनके ऑफिस में की गई तलाशी और पूछताछ के कुछ ही घंटों बाद सामने आई। गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम बेंगलुरु स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के ऑफिस में सीजे रॉय से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान रॉय अपने चैंबर में गए और कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। उस समय आयकर विभाग के अधिकारी ऑफिस परिसर में मौजूद थे, हालांकि वे उस कमरे में नहीं थे जहां यह घटना हुई। मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।
दिसंबर में भी हो चुकी थी तलाशी
सूत्रों के अनुसार, कॉन्फिडेंट ग्रुप के कार्यालय में इससे पहले दिसंबर महीने में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा तलाशी ली गई थी। मौजूदा घटना को उसी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि जांच एजेंसियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कौन थे सीजे रॉय
सीजे रॉय केरल के कोच्चि के एक प्रमुख बिल्डर और रियल एस्टेट डेवलपर के तौर पर जाने जाते थे। रियल एस्टेट के साथ-साथ वह फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय थे। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें 2012 में रिलीज़ हुई मोहनलाल स्टारर बिग बजट फिल्म ‘कैसानोवा’ शामिल है। कॉन्फिडेंट ग्रुप मलयालम टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस मलयालम’ के कई सीज़न का टाइटल स्पॉन्सर भी रहा है, जिसे अभिनेता मोहनलाल होस्ट करते हैं।
कॉन्फिडेंट ग्रुप की प्रोफाइल
कॉन्फिडेंट ग्रुप एक डायवर्सिफाइड भारतीय कंपनी समूह है, जिसकी दक्षिण भारत, विशेषकर बेंगलुरु और केरल में रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत मौजूदगी रही है। वर्ष 2005 में सीजे रॉय द्वारा स्थापित इस ग्रुप ने टाउनशिप, विला, अपार्टमेंट, मॉल और होटल जैसे बड़े रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स विकसित किए हैं। रियल एस्टेट के अलावा ग्रुप के हित हॉस्पिटैलिटी, एविएशन, एंटरटेनमेंट, शिक्षा और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में भी रहे हैं।