राहुल गांधी भोपाल पहुंचे, कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

0 185

भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को भोपाल (Bhopal) पहुंचे। उनका राजाभोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के महत्वाकांक्षी ‘संगठन सृजन अभियान’ (Organization Creation Campaign) की शुरुआत करने के लिए राजधानी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे। राहुल गांधी के आगमन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे से ऑब्जर्वर और वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठकें चल रही हैं, जिनमें संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, समर्पित कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में लाने और भीतरघातियों की पहचान कर कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

इस अभियान के तहत कांग्रेस ने देशभर से 61 वरिष्ठ ऑब्जर्वरों को मध्य प्रदेश में तैनात किया है। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हैं। ये सभी नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर संगठन की स्थिति का आकलन करेंगे और मजबूत नेतृत्व को तरजीह देने की दिशा में रिपोर्ट तैयार करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने इस अभियान की शुरुआत गुजरात से की थी, जहां पार्टी की स्थिति कमजोर मानी जाती है। अब मध्य प्रदेश इस अभियान का दूसरा बड़ा पड़ाव बन गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.