पटना: बिहार में एक के बाद एक अपराध की घटनाओं ने लोगों को खौफ में ला दिया है। राजधानी पटना से लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में हत्या और अन्य अपराधों की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। अब बिहार के नालंदा में भी डबल मर्डर के कारण सनसनी फैल गई है। यहां सिर में गोली मारकर एक युवती व किशोर की हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है और पुलिस पर निशाना साधा है।
कैसे और क्यों हुई हत्या?
दरअसल, ये पूरी घटना नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव से सामने आई है। यहां रविवार की देर शाम सिर में गोली मारकर युवती व किशोर की हत्या कर दी गई है। मृतका के परिजनों के मुताबिक गांव में कीर्तन हो रहा था। बच्चों का दूसरे टोला के बच्चों से विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर हमला कर दिया। इस दौरान युवती के सिर में गोली मार दी। एक किशोर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने क्या बताया?
नालंदा में अपराध की वारदात को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने बताया- “डुमरावां गांव में कल दो समूहों के बीच झड़प और गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई, डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने कहा, “कल झड़प हुई थी। पांच से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी की जा रही है। पुलिस गांव (डुमरावां) में कैंप कर रही है।”
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
नालंदा में डबल मर्डर और बिहार में लगातार बढ़ रही अपराध की वारदातों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा- “पटना में हत्या, नालंदा में डबल मर्डर!! अपराधी मस्त, पुलिस पस्त! मुख्यमंत्री अचेत, अधिकारी जड़ और व्यवस्था निर्जीव! कहीं कोई किसी की सुनने वाला नहीं।”