Mobile Recharge Price Hike: भारत में काफी तेजी से हो रही डिजिटलाइजेशन के बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे आम मोबाइल और इंटनेट यूजर्स को परेशान कर सकती है। दरअसल, मोबाइल और इंटरनेट महंगा होने जा रहा है। इस साल के अंत में दूरसंचार कंपनियां मोबाइल के बिल में लगफग 10 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके लागू होने के बाद ग्राहकों पर असर देखने को मिल सकता है।
दूरसंचार इंडस्ट्री के अधिकारियों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि मई महीने में एक्टिव सब्सक्राइबर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। यह पांचवा महीने है जब नए यजूर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की चाहत बढ़ गई है।
ग्राहकों को छोड़कर जाने का खतरा
हालांकि, एक्सपर्टस ने आगाह किया है कि जब पिछली बार जुलाई 2024 में दाम बढ़े थे, तब बेस प्लान 11 से 23 फीसदी महंगे हुए थे। ऐसे में अगर और बढ़ोतरी होती है, तो ग्राहक छोड़कर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ बढ़ोतरी में प्लान में मिलने वाला डेटा कम किया जा सकता है, जिससे लोग ज्यादा डेटा पैक खरीदने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ेगा।
मई में 74 लाख नए यूजर जुड़े
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मई में एक्टिव यूजर्स की संख्या में पिछले 29 महीने का रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। इस अवधी के दौरान कुल 74 लाख नए एक्टिव यूजर जुड़े हैं। इनके आने से यह संख्या करीब 108 करोड़ हो गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जुलाई 2024 में टेलीकॉम कंपनियों ने बेस प्लान 11 से 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए थे। इसके बाद जुलाई और नवंबर के बीच 2.1 करोड़ यूजर्स ने घट गए, हालांकि स्थिति में अब सुधार हो रही है।
जियो ने 55 लाख कस्टमर्स को जोड़ा
टेलीकॉम मार्केट का टॉप प्लेयर रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मई 2025 में कुल 55 लाख एक्टिव यूजर्स को जोड़ा है। इससे जियो के एक्टिव यूजर बेस में 150 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ और यह 53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं, भारती एयरटेल ने 13 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। अब कंपनी के पास 36 प्रतिशत एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं।
मार्केट के जानकारों का कहना है कि बेस प्लान की कीमतें तेजी से बढ़ने के कारण ग्राहक पहले से ही काफी दबाव में हैं। हालांकि, टेलीकॉम इंडस्ट्री एनालिस्ट ऐसी संभावना देख रहे हैं कि टैरिफ 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ें। लेकिन यह बढ़ोतरी सभी तरह के कस्टमर के लिए एक जैसी होने की उम्मीद कम है। खासकर मीडियम और महंगे प्लान वाले ग्राहकों के लिए कीमतें बढ़ाना ज्यादा सही होगा।