फिलीपींस में कालमेगी तूफान का कहर, 241 लोगों की मौत; राष्ट्रपति ने घोषित की इमरजेंसी

0 6,188

Philippines Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में आए शक्तिशाली तूफान कालमेगी ने भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों के अनुसार अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं। हालात को देखते हुए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तूफान के कारण कई लोगों तक अब भी मदद नहीं पहुंच पाई है। रेड क्रॉस को सैकड़ों कॉल्स आई हैं जिनमें लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं।

फिलीपींस की सेना ने क्या कहा?
फिलीपींस की सेना ने कहा है कि मृतकों में वो 6 लोग भी शामिल हैं जो कालमेगी से प्रभावित प्रांतों को मानवीय सहायता पहुंचाने जा रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकॉप्टर मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया था। हेलीकॉप्टर दक्षिणी अगूसन डेल सूर प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ा तूफान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कालमेगी तूफान दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 130 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश मौतें मध्य प्रांत सेबू में हुई हैं, जहां तूफान कारण अचानक बाढ़ आ गई और नदियां उफान पर पहुंच गईं। अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ के कारण आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए, जिसकी वजह से घबराए लोगों को घरों की छत पर शरण लेनी पड़ी।

सेबू में कुदरत का कहर!
सेबू की गवर्नर ने पामेला बारिकुआट्रो ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि तूफान से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन इस दौरान अचानक बाढ़ आ गई। सेबू 24 लाख से अधिक आबादी वाला प्रांत है। यह शहर अब भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा था, जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।

सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाए गए लोग
गवर्नर बारिकुआट्रो ने बताया कि भूकंप से विस्थापित उत्तरी सेबू के हजारों निवासियों को तूफान आने से पहले अस्थायी तंबुओं से निर्मित आश्रय स्थलों तक ले जाया गया था। भूकंप से तबाह हुए उत्तरी कस्बों में कालमेगी के कारण आई बाढ़ का असर कम हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.