अगले 96 घंटे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा, इन राज्यों में खतरनाक मौसम का अलर्ट

0 4,995

Weather Update: आज यानी 16 नवंबर 2025 से अगले 4 दिनों तक देश के कई हिस्सों में खतरनाक मौसम का पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। तेज आंधी, भारी बारिश, और शीतलहर को लेकर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने रविवार को पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने के आसार जताए हैं। जम्मू-कश्मीर में आज से एक नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी, और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी में और इजाफा होगा।

उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी बर्फबारी
यह सिस्टम लंबे समय तक प्रभावी नहीं रहेगा, लेकिन बारिश के बाद तापमान तेजी से लुढ़केगा, जिससे भीषण सर्दी पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण मौसम सर्द रहेगा और शीतलहरी चलने से सिहरन बढ़ेगी। हालांकि, बर्फबारी के लिए अभी इंतजार करना होगा, लेकिन ताबो, कुकुमसेरी, लाहौल जैसे स्थानों पर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। उत्तराखंड में भी 16 नवंबर से बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

मैदानी इलाकों में पारा गिरा, सर्दी बढ़ी
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का आंशिक असर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के ऊपर दिखाई दे सकता है। बर्फीली हवाओं के कारण इन सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई है, जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 9.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है। आईएमडी के मुताबिक, सोमवार से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सुबह घना कोहरा छाया नजर आएगा। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में अगले 7 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। कानपुर राज्य का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है, जहां तापमान 7.5°C दर्ज किया गया। बिहार में पछुआ हवाओं के चलने से मौसम काफी सर्द हो चला है। वहीं, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का लेवल बढ़ता जा रहा है, और कई शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’
दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन की स्थिति और गंभीर होती जा रही है। शहर के 16 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। बवाना में सबसे ज्यादा एक्यूआई 443 और वजीरपुर में 434 दर्ज किया गया। 401-500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 20 नवंबर तक अगले 4 दिन खतरनाक मौसम का अनुमान है। 16, 17, 18, 19 और 20 नवंबर को दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों, खासकर समुद्री तटीय इलाकों में तेज मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, लक्ष्यद्वीप समूह, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और कर्नाटक के समुद्र तटीय इलाकों में आंधी-तूफान के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। चेन्नई समेत कई जिलों में 18 नवंबर को मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.