बेटियां जल रहीं, आप खामोश बैठे… ओडिशा में आत्मदाह करने वाली छात्रा पर बोले राहुल- बीजेपी के सिस्टम ने मारा
नई दिल्ली: सोमवार को ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन स्वयं शासित यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न से मजबूर होकर आत्मदाह करने वाली छात्रा का निधन हो गया था. जिंदगी की जंग हार गई बालासोर की बेटी ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई न होने से खुद को आग लगाई थी. इस घटना पर अब सियायत भी हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, यह आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और उसे बार-बार अपमानित किया गया, जिनको उसकी रक्षा करनी चाहिए थी, वही उसे तोड़ते रहे.”

“ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं”
राहुल गांधी ने आगे लिखा, “हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा, और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया, ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है. मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं, और आप? खामोश बने बैठे हैं, देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए. भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए.”
इस घटना पर मुख्यमंत्री माझी ने कहा है कि, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, 20 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों को इस घटना की पूरी जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि, सभी दोषियों पर कानून को शिकंजा कसा जा सके. बता दें कि, छात्रा ने टीचर पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.