हो गया फैसला! अहमदाबाद में खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, इस वेन्यू पर हो सकते हैं प्लेऑफ मुकाबले

0 176

नई दिल्ली: IPL 2025 के फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मैच अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए 09 मई को IPL 2025 एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने 13 मई को नया शेड्यूल जारी किया। उस शेड्यूल में तारीखों में सभी मुकाबलों के तारीखों में बदलाव किए गए थे। पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब वो 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इस मैदान पर हो सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले
हालांकि बीसीसीआई ने जब दोबारा शेड्यूल जारी किया तब प्लेऑफ वेन्यू को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया था। पहले प्लेऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होना था। लेकिन अब उसमें बदलाव किया गया है। आईपीएल की तरफ से सामने आई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा। वहीं प्लेऑफ के मुकाबले न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। यह फैसला 20 मई को बीसीसीआई अधिकारियों के बीच हुई एक मीटिंग के दौरान लिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले यानी कि क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। यह दोनों मुकाबले 29 और 30 मई को होंगे। दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। दरअसल देश में अब धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो गया है उसको देखते हुए बीसीसीआई ने इन मैदानों को प्लेऑफ मुकाबलों के लिए चुना है।

ये तीन टीमें पहुंच चुकी हैं प्लेऑफ में
IPL 2025 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ये तीन टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं। आखिरी एक जगह के लिए अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई जारी है। अब देखना ये होगा कि इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम आखिरी चार में पहुंचने में कामयाब रहती है। आईपीएल के जारी सीजन में 9 लीग मैच और खेला जाना है। आखिरी लीग मैच 27 मई को होगा और उसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.