जम्मू-कश्मीर: सांबा के सीमावर्ती इलाकों में लगाया गया रात्रि कर्फ्यू, सुरक्षा कारण से लिया गया फैसला

0 243

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर तक के इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है. सांबा के जिला मजिस्ट्रेट ने बीएसएफ के अभियानों में सहयोग देने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. ये प्रतिबंध अगले 2 महीनों तक हर रोज रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा.

दरअसल यह वह इलाका है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान से आतंकवादी जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ के लिए करते हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न पक्षों से बातचीत के बाद ये फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अभियानों में सहयोग देने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए रात्रि कर्फ्यू की व्यवस्था की गई है.

रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू
सांबा जिलाधिकारी आयुषी सूदन द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक ये प्रतिबंध अगले 2 महीनों तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगे, बशर्ते इन्हें पहले ही हटा न लिया जाए. आदेश के मुताबिक सीमा पर निगरानी बढ़ाने और रात के समय नागरिकों की आवाजाही को नियंत्रित कर गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में यह निर्णय लिया गया है.

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आदेश में कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही केवल वैध कारणों से ही की जा सकेगी और बीएसएफ या पुलिस कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर व्यक्तियों को पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान की सीमा से सटे इस इलाके में इस साल जनवरी के पहले हफ्ते तक रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ था.

पुंछ जिले में मिले जंग लगे 2 मोर्टार
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 2 जंग लगे मोर्टार के गोले पाए. हालांकि सुरक्षा बलों ने इन गोलों को निष्क्रिय कर दिया. बताया जा रहा है कि मेधर बेल्ट के बलनोई इलाके में नियंत्रण रेखा पर चौकियों के पास नियमित गश्त के दौरान ये गोले बरामद किए गए थे. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी गई. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और गोलों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.