दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रोज चलेगी, जानें किराया और टाइमिंग

0 383

पटना: बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को पहली बार चली। यह ट्रेन रात 7:45 बजे राजेंद्र नगर से खुली और पटना जंक्शन से रात 8:15 बजे रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को मोतिहारी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अब इसका रोजाना नियमित संचालन हो रहा है।

पहले दिन ट्रेन के स्लीपर और जनरल डिब्बों में सभी सीटें भरी थीं। यात्रियों ने ट्रेन मिलने पर खुशी जताई। यात्री संजीव कुमार ने कहा कि बर्थ आरामदायक है और सुविधाएं अच्छी हैं, लेकिन दिल्ली तक पहुंचने में समय ज्यादा लग रहा है। अजय कुमार ने कहा कि अब यात्रा के लिए एक और विकल्प मिल गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि इसमें एसी डिब्बे भी होने चाहिए थे। यात्री राहुल ने कहा कि डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे सुरक्षा बढ़ी है।

560 रुपये है किराया

रेलवे के अधिकारी ने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर (पटना के पास) – नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े 17 घंटे में तय करेगी और स्लीपर श्रेणी में पूरी यात्रा का किराया 560 रुपये होगा। इसकी नियमित सेवा 31 जुलाई से शुरू होगी।’’

राजधानी से बिहार के लिए इस समय पर चलेगी ट्रेन

● ट्रेन संख्या 22361 रोजाना शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

● ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली से 1 अगस्त से रोजाना शाम 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी।

बिहार में अब 5 अमृत भारत ट्रेनें, देश में किसी भी राज्य में सबसे अधिक

भाषा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार नॉन एसी अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत किए जाने के बाद बिहार से चलने वाली ऐसी ट्रेन की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक वाली ये ट्रेन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बनाई गई हैं। इसके साथ ही, बिहार से चलने वाली ऐसी ट्रेन की संख्या देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक हो गई है, जहां इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।

अधिकारियों ने बताया कि अब बिहार में अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। उन्होंने कहा कि ये चार नई ट्रेन पहले वाली ट्रेन का अपग्रेड वर्जन हैं, जो बेहतर यात्री सुविधाएं जैसे बेहतर आराम और बेहतर सुरक्षा प्रौद्योगिकी सुनिश्चित करेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.