नई दिल्ली। दिल्ली में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा और सितंबर की शुरुआत में भी यह जारी रहेगा। कमोबेश हर दिन बादल लुका-छिपी खेलते रहेंगे और कभी हल्की तो कभी थोड़ी तेज़ बारिश होगी। इस दौरान गर्मी का असर कुछ कम रहने का अनुमान है और तापमान भी सामान्य के आसपास या उससे कम दर्ज किया जाएगा।
बादलों की लुका-छिपी के बीच बुधवार को भी बारिश के कई दौर देखने को मिले। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम 30.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 97 से 87 फीसदी के बीच रहा। जहां तक बारिश की बात है तो सफदरजंग बीच पर सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 13.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज़्यादा 29.3 मिमी बारिश आयानगर में दर्ज की गई।

दूसरी ओर, बारिश के असर से दिल्ली की हवा लगातार साफ़ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का वायु सूचकांक 71 दर्ज किया गया। हवा का यह स्तर “संतोषजनक” श्रेणी में रखा गया है। फिलहाल, वायु सूचकांक इसी के आसपास बना रहेगा।