नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार का दिन घने कोहरे के साथ शुरू हुआ। अधिकतर जगहों पर विजिबिलिटी जीरो रही। इस वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। मौसम विभाग ने शनिवार (20 दिसंबर) को पूरे दिन घना कोहरा रहने के आसार जताए। इस बीच दिल्ली की हवा लगातार बेहद गंभीर स्थिति में बनी हुई है। शनिवार के दिन भी अधिकतर जगहों पर एक्यूआई 400 के पार रहा।
अक्षरधाम इलाके के आस-पास घना कोहरा देखा गया। राजधानी में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक अक्षरधाम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 420 है, जिसे ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है।
सख्ती से नियम लागू कर रहा प्रशासन
वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात से निपटने के लिए यहां अधिकारियों ने बीएस-6 मानक से नीचे वाले गैर-दिल्ली निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम को सख्ती से लागू किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रवर्तन टीमों ने प्रदूषण फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 11,776 चालान जारी किए हैं। इसके बावजूद, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 374 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले दर्ज 373 से थोड़ा अधिक है।

आनंद विहार में हवा सबसे खराब
दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से 11 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 29 केंद्रों पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ स्तर पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में सर्वाधिक एक्यूआई 430 दर्ज किया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार ने प्रवर्तन, धूल नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन और वाहन नियमन को मिलाकर बहु-क्षेत्रीय रणनीति अपनाई है, जिससे पिछले वर्षों की तुलना में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। सीपीसीबी के अनुसार, सराय काले खान में एक्यूआई 428 रहा, जबकि अक्षरधाम में यह 420 दर्ज किया गया। राव तुलाराम मार्ग पर एक्यूआई 403 और बारापुल्ला फ्लाईओवर क्षेत्र में 380 दर्ज किया गया।अन्य प्रदूषण हॉटस्पॉट में आनंद विहार (428), अशोक विहार (407) और आईटीओ क्षेत्र (429) शामिल हैं।
60 हजार से ज्यादा पीयूसी जारी
17 दिसंबर को दिल्ली में 29,938 पीयूसीसी जारी किए गए। 18 दिसंबर को शाम 5.20 बजे तक 31,974 नए प्रमाणपत्र जारी किए गए। इस प्रकार, लगभग एक दिन में कुल संख्या 61,000 का आंकड़ा पार कर गई। सरकार को उम्मीद है कि पेट्रोल या डीजल भरवाने से पहले पीयूसीसी प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में और वृद्धि होगी।मंत्री जी ने कहा, “एक ही दिन में 60,000 से अधिक लोगों को पीयूसीसी मिलना यह दर्शाता है कि जब नागरिकों को भरोसा होता है कि जनहित में कदम उठाए जा रहे हैं, तो वे पूरा सहयोग देते हैं।”