बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ ने आखिरकार 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे नेटफ्लिक्स पर ओटीटी डेब्यू कर लिया, लेकिन रिलीज़ के साथ ही फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई करने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शक अनकट वर्जन का इंतजार कर रहे थे, मगर ओटीटी पर उपलब्ध कराई गई फिल्म थिएटर वर्जन से भी करीब 10 मिनट छोटी निकली।
थिएटर वर्जन से भी ज्यादा कट्स ने बढ़ाई नाराजगी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया था और तब भी कुछ सीन काटे गए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म का ओरिजिनल या अनकट वर्जन देखने को मिलेगा। लेकिन ओटीटी वर्जन में न सिर्फ अतिरिक्त सीन गायब हैं, बल्कि कई संवादों में गालियों को बीप कर दिया गया है, जिससे फिल्म की लंबाई और प्रभाव दोनों कम हो गए।
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
फिल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी। नेटफ्लिक्स इंडिया के पोस्ट्स पर यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप की जरूरत नहीं होनी चाहिए। कई दर्शकों का कहना है कि गालियों को म्यूट करने और सीन काटने से फिल्म की रियल और रॉ अपील खत्म हो जाती है। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि वे थिएटर से ज्यादा फ्रीडम ओटीटी से उम्मीद करते हैं।
‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ से की तुलना
दर्शकों ने सवाल उठाया कि जब ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी A-रेटेड फिल्मों को ओटीटी पर बिना किसी कट के रिलीज़ किया गया, तो ‘धुरंधर’ के साथ अलग व्यवहार क्यों किया गया। इसी तुलना ने फैंस की नाराजगी को और बढ़ा दिया है।
कन्नड़ वर्जन न मिलने से भी फैंस निराश
फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, लेकिन कन्नड़ वर्जन की गैरमौजूदगी से दक्षिण भारत के कन्नड़ भाषी दर्शक भी निराश नजर आए। कुछ फैंस ने इंटरनेशनल ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश वर्जन रिलीज़ करने की भी मांग की है।
स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
रणवीर सिंह की अगुवाई वाली ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, संजय दत्त और गौरव गेरा जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने देश और विदेश दोनों जगह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और कई जगहों पर अब भी थिएटर रन जारी है।