दिव्यांगजनों के लिए तकनीकी शिक्षा का अवसर: कानपुर स्थित डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट में संचालित होंगे डिप्लोमा कोर्स
गौतम बुद्ध नगर के दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तकनीकी शिक्षा की पहल, हाईस्कूल व इंटर पास छात्रों के लिए विशेष डिप्लोमा पाठ्यक्रम
दिव्यांगजनों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र सशक्त बनाने हेतु विशेष पहल
दिव्यांग जनों हेतु कानपुर स्थित संस्थान में निःशुल्क डिप्लोमा व डिग्री पाठ्यक्रम उपलब्ध

गौतम बुद्ध नगर: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्माण बनाने के उद्देश्य से तकनीक की शिक्षा प्रदान करने हेतु शासन के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कानपुर में एक स्वायत्तशासी संस्थान डॉ आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फाॅर दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश कानपुर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से संबद्धता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
उन्होंने अर्हता एवं पाठ्यक्रम के संबंध में बताया कि हाई स्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर अस्सिटेंटशिप में 03 वर्ष एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस 2 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है।
उक्त संस्थान में प्रवेशित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा के साथ निशुल्क छात्रावास की सुविधा तथा छात्रवृत्ति एवं 1000/-रुपए प्रतिमाह की भोजनवृत्ति के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन यूनिफॉर्म भी निःशुल्क प्रदान की जाती है। विगत वर्षों में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को लगभग 100% सेवायोजन भी उपलब्ध कराया जाता रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त स्ववित्त पोषित आधार पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एवं ए0के0टी0यू0 से संबद्ध डिग्री अभियंत्रण पाठ्यक्रम भी संचालित है, जिसमें से 60 प्रतिशत सीटें दिव्यांग छात्रों हेतु आरक्षित है।
उन्होंने अर्हता एवं पाठ्यक्रम के संबंध में बताया कि इंटरमीडिएट में कम से कम 45 प्रतिशत(एससी/एसटी के लिए 40 प्रतिशत) अंकों के साथ उत्तीर्ण(गणित वर्ग) के अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सभी पाठ्यक्रम की अवधि 4 वर्ष संचालित है।
उन्होंने बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले इच्छुक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उक्त संस्थान में प्रवेश लेने हेतु संस्थान की वेबसाइट www.aith.ac.in एवं दूरभाष संख्या 0512-2583221 पर संपर्क कर संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रोफेसर रचना अस्थाना निदेशक डॉक्टर आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फाॅर दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश कानपुर अवधपुरी पिन कोड-208024, कार्यालय दूरभाष संख्या-0512-2583221 नाम और पते पर दिव्यांगजन एडमिशन हेतु अपना नाम भेज सकते हैं।