नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव जोरों पर हैं। सभी पार्टियों की चुनावी रैलियां हो रही हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिये जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, भूटान और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। भारत आए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली देखी और पार्टी नेताओं से मुलाकात की।
आरा में देखी पीएम मोदी की रैली
भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, ‘प्रतिनिधिमंडल ने आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली देखी, जहां उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान लोगों की व्यापक भागीदारी और ऊर्जा देखी।’
रविशंकर प्रसाद और धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
रविवार को शुरू हुई अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, राजनयिकों ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावडे से मुलाकात कर बातचीत की तथा जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर प्रचार गतिविधियों का अवलोकन किया।

बीजेपी के चुनाव प्रबंधन प्रणाली को समझा
उन्होंने कहा, ‘बाद में उन्होंने पटना स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय का दौरा किया और पार्टी के संगठन, संचार रणनीति और चुनाव प्रबंधन प्रणाली को समझने के लिए राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की।’
बिहार में दो चरणों में हैं विधानसभा के चुनाव
बता दें कि बिहार में चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा।