संसद में हंगामे के बीच ‘समोसे’ पर चर्चा, सोशल मीडिया पर छाया मजाक
लगातार हंगामे से ठप सत्र के बीच रवि किशन की हल्की टिप्पणी ने सदन का माहौल बनाया हल्का, सोशल मीडिया पर #SamoseInSansad ट्रेंड
जहां संसद का मॉनसून सत्र SIR, मणिपुर और न जानें कितने गंभीर मुद्दों को लेकर लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है, विपक्ष-सरकार की तीखी बहस चल रही है,वहीं सदन के गलियारों में एक अलग ही चर्चा छाई रही – ‘समोसा पॉलिटिक्स’ की। शुक्रवार को सदन में कुछ ऐसा हुआ जिससे अचानक सभी के चेहरों पर मुस्कान की लहर दौड़ गई. ये इसलिये हुआ क्योकिं बीजेपी सांसद रवि किशन ने ‘गरमा-गरम समोसे’ का ही मुद्दा उठा डाला. मामला भले ही साधारण हो, लेकिन इसकी गूंज सोशल मीडिया तक जा पहुंची।
चलिये अब आपको बतातें हैं संसद के गरमा-गरम समोसे का मुद्गा आखिर था क्या ?

दरअसल, जैसे ही सदन की कार्यवाही एक बार फिर विपक्ष के नारेबाज़ी की बजह से स्थगित हुई, तभी बीजेपी सांसद रवि किशन ने मजाकिया लहजे में कहा, “जब बहस नहीं हो रही, तो समोसे ही मंगवा लीजिए, गरमा-गरम।” इस टिप्पणी पर आस-पास बैठे सांसदों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई। कुछ सांसदों ने इसे संसद की गंभीरता में हल्कापन लाने वाला पल बताया, वहीं सोशल मीडिया पर यह बयान जंगल की आग की तरह फैल गया और वायरल हो गया, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर #SamoseInSansad ट्रेंड करने लगा और X पर यूज़र्स ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने तो लिख डाला, “देश जल रहा है, संसद ठप है, और रवि किशन जी समोसे की याद दिला रहे हैं।” वहीं किसी ने तंज कसते हुए कहा, “अब अगली बार संसद में चाय-समोसा नीति पर भी चर्चा हो जाए।” वहीं, कुछ ने इसे लेकर नेताओं पर कटाक्ष किया कि जनता मुद्दों पर जवाब चाहती है, और संसद में चर्चा समोसों पर हो रही है।
हालांकि रवि किशन की यह टिप्पणी हल्के मूड में थी, लेकिन यह दिखाता है कि लगातार हंगामों और गतिरोध के बीच सांसद भी कुछ पल राहत की तलाश में रहते हैं इस ‘समोसा बयान’ ने संसद के तनावपूर्ण माहौल में कुछ देर के लिए मुस्कान जरूर बिखेरी। लेकिन जब असल मुद्दों पर चर्चा न हो और ध्यान हल्के विषयों की ओर जाए, तो सवाल उठना लाजमी है।