टुस्को लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत सैनेटरी पैड्स का वितरण एवं पौधरोपण का आयोजन

0 164

लखनऊ: 22 मई 2025 को “स्वछता पखवाडा सप्ताह 2025” के अंतर्गत टीएचडीसीआईएल ऋषिकेश ने लखनऊ स्थित टुस्को लिमिटेड के श्री अंकित कुमार झा (नोडल ऑफिसर ) एवं श्रीमती माधुरी यादव ने रुबरु एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था के द्वारा महिलाओं में उनके निजी स्वछता के बारे में जागरूकता प्रदान किया और रुबरु एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था की Ms कल्पना वर्षने एवं श्री मुकेश वर्षने जी ने साथ देके महिलाओं के बाच उनके स्वस्थ जीवन की भी जानकारी प्रदान की l साथ ही रुबरु एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था के बच्चों को पठन पाठन की सामग्री भी मुहैया कराई गयी l

इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती माधुरी यादव एवं Ms Ms कल्पना वर्षने एवं श्री मुकेश वर्षने जी ने उमा वाटिका पार्क, जंकीपुरम मे महिलाओं को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने की प्रमहत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कहा की नारी स्वच्छ तो समाज स्वच्छ का नारा भी दिया lऔर इस कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण को स्वछ बनाने के अभियान मे वृछा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया जो हमारे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गयाl

कार्यक्रम के अंत में श्री अंबिका प्रसाद व्यास (अपर महा प्रबन्धक), श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला (उप महा प्रबन्धक सतर्कता विभाग ), एवं श्री शशांक लाल (H& A. Manager), श्री अंकित कुमार झा (सहायक प्रबन्धक) एवं श्रीमती माधुरी यादव, ने Ms कल्पना वर्षने एवं श्री मुकेश वर्षने जी का धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया और साथ मिल के महिलाओं को सैनेटरी पैड्स एवं पौधो का वितरण किया गया l और बच्चों एवं महिलाओं के बीच खाद्य सामाग्री भी वितरण की गयी l

इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री मनोज सरदाना (CEO) के देख रेख में संचालना में सुचारू रूप से सफल रहा l इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता का प्रचार प्रसार हुआ और ये भी सन्देश दिया की स्वच्छता चाहे पर्यावरण की हो या व्यक्ति की निजी या बाह्य ज़रूरी है क्यूंकि हम स्वस्थ पर्यावरण समाज स्वस्थ और देश स्वस्थ l

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.