गौतमबुद्धनगर: डीएम की अध्यक्षता में सीवर एवं सैप्टिक टैंक दुर्घटनाओं को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

0 44,213

गौतमबुद्धनगर: जनपद में सीवर एवं सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुई दुर्घटनाओं, मृत्यु प्रकरणों तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता, मुआवजा और पुनर्वास की स्थिति की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में मृतकों के आश्रितों को मैनुअल स्कैवेंजिंग निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम, 2013 (एमएस एक्ट-2013) के अंतर्गत 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीवर गैसों के खतरों, टैंक में प्रवेश से पूर्व सुरक्षा उपकरण/पीपीई किट के अनिवार्य उपयोग और सफाई के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाए और इस संबंध में सभी विभागों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किए जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर पर मशीनीकृत सफाई कर्मियों और एजेंसियों का प्रशिक्षण एवं प्रमाणन सुनिश्चित किया जाए और सैप्टिक टैंकों के लिए निकास पाइप, वेंटिलेशन और अन्य सुरक्षा सुविधाओं सहित मानकों के अनुरूप लागू किया जाए।

जिलाधिकारी ने नमस्ते योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निजी व्यक्तियों को सरकारी एजेंसियों द्वारा उपलब्ध मशीनीकृत सफाई सुविधाओं की जानकारी देने, मैनुअल सफाई के जोखिमों को कम करने और दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मुआवजा और पुनर्वास की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश (27.03.2014 एवं 20.10.2023) का जिला स्तर पर पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवारों का पुनर्वास, बेसहारा बच्चों की शिक्षा, विधवा पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों के समयबद्ध मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कोष निर्गत करने के निर्देश दिए ताकि और पीड़ित परिवारों को समय से भुगतान किया जा सके। बैठक में मा0 विधायक दादरी प्रतिनिधि योगेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, डीएलसी राकेश द्विवेदी, एलडीएम आर एस कटारिया, एसीपी सुनील गुलाटी, ईओ दादरी शालिनी गुप्ता, प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं समिति के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.