विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश

0 376

गौतम बुद्ध नगर: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद गौतम बुद्ध नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा दादरी-62 के ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की सतत निगरानी की जाए ताकि गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन समयबद्ध ढंग से पूरा हो सके।

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की चरणबद्ध जानकारी प्रस्तुत की गई, जिसमें गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन एवं गृह भ्रमण के माध्यम से मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की प्रक्रिया बताई गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के RWA प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें और अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हाईराइज सोसाइटीज़ के पदाधिकारियों से विशेष रूप से कहा कि वे अपनी-अपनी सोसाइटी में कार्यरत बीएलओ एवं बीएलए के साथ पूर्ण समन्वय बनाकर इस कार्यक्रम को जनांदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा कि हर सोसाइटी में वॉलंटियर्स एवं टावर इंचार्ज नियुक्त किए जायें एवं उनकी सूची नाम एवं नंबर सहित हमें उपलब्ध करा दें, ताकि उनके क्षेत्र से संबंधित बीएलओ एवं बीएलए की जानकारी पूर्व से ही उनको दे दी जाए, जिससे मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने तथा नए पात्र मतदाताओं को सम्मिलित करने हेतु फार्म 6 और 8 भरवाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है, ताकि जनपद की मतदाता सूची पूर्णतः सटीक, अद्यतन एवं पारदर्शी रूप में तैयार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि हाईराइज सोसाइटीज़ अपने परिसरों में मतदेय स्थल बनाए जाने के लिए भी रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे नागरिकों को मतदान में सुविधा मिल सके। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सौम्य श्रीवास्तव, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा वंदना त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.