तलाक भी बना जश्न का मौका

एक्स वाइफ को दिए 120 ग्राम सोना व 18 लाख रुपये, काटा ‘डिवोर्स केक'

0 97

कहते हैं जीवन में जो होता हैं उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती है ये सच अपनाकर लोगों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। कोई अंत दुखद नहीं होता, कुछ अंत नई शुरुआत की वजह बन जाते हैं। जैसे हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपने तलाक को गम में नहीं, बल्कि जश्न में बदल दिया। जी हाँ इस व्यक्ति ने दुनिया के सामने अपने तलाक का जश्न मनाया और कहा,
“अब मैं सिंगल हूं, खुश हूं और आज़ाद हूं।” इतना ही नहीं वीडियो में वह “हैप्पी डिवोर्स” का केक काटते हुए दिखाई देता है, जिस पर लिखा होता है, “Happy Divorce! 120 ग्राम सोना, 18 लाख नकद।” इसने लोगों को और भी हैरान तब किया जब उसने बताया कि उसने अपनी एक्स वाइफ को डाइवोर्स के वक्त 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये कैश दिए थे। वायरल वीडियो की शुरुआत में शख्स जमीन पर बैठा हुआ दिखाई देता है और उसकी मां उसके ऊपर दूध डालकर नहला रही होती हैं। यह प्रक्रिया “अभिषेकम” कहलाती है, जो हिंदू परंपरा में भगवान शिव के शिवलिंग पर शुद्धिकरण और नए आरंभ के प्रतीक के रूप में की जाती है। यहां यह रस्म बेटे के विवाह समाप्त होने और नई जिंदगी शुरू करने के प्रतीक के तौर पर की गई। दूध से नहलाने के बाद शख्स बिल्कुल एक दूल्हे की तरह नई पोशाक, शेरवानी और जूती पहनकर तैयार होता है। इसके बाद वह एक चॉकलेट केक काटता है, जिस पर लिखा होता है “Happy Divorce! 120 grams gold, 18 lakh cash.”
वीडियो में वह मुस्कुराते हुए नोटों की गड्डी दिखाता है और कहता है कि उसने अपनी पूर्व पत्नी को 18 लाख रुपये नकद और 120 ग्राम सोना देकर रिश्ता खत्म किया है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @iamdkbiradar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 3.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो वायरल होते ही यूज़र्स ने जमकर मजेदार और भावनात्मक टिप्पणियां कीं। एक यूज़र ने लिखा- “मम्माज़ बॉय! अब उसकी पत्नी बेहतर जगह पर है।” दूसरे ने कहा – “मेंटल पीस किसी भी चीज़ से ज़्यादा ज़रूरी है। उम्मीद है आगे तुम्हें अच्छे लोग मिलेंगे।” कुछ यूज़र्स ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा – “शादी में जश्न होता है तो तलाक में क्यों नहीं? आखिर ये भी तो एक नई शुरुआत है!”
यह वीडियो दिखाता है कि आज की बदलती सोच में तलाक को अब शर्म या दुख का विषय नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे एक नए जीवन अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। भले ही इस शख्स का तरीका असामान्य लगा हो, लेकिन उसका संदेश साफ था-
“खुश रहना ज़रूरी है, चाहे रिश्ता रहे या न रहे।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.