मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर डीएम मनीष वर्मा ने की बैंकर्स के साथ सख्त समीक्षा

लक्ष्य के अनुसार आवेदन और समयबद्ध ऋण स्वीकृति के निर्देश, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

0 104
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने बैंकर्स के साथ की बैठक

  • योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी क्षम्य

  • जिला उद्योग केंद्र एवं संबंधित विभाग योजना में अधिक से अधिक आवेदन करने की करें करवाई : डीएम

 

गौतम बुद्ध नगर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बैंकर्स एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शासन स्तर से इस योजना के अंतर्गत जिले का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बढ़े हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और समयबद्ध ढंग से पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि योजना के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुए ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे बैंकर्स के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए लाभार्थियों की सूची तैयार करें और स्वीकृतियों की प्रक्रिया को गति दें। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, अतः इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन करने हेतु कैंप का आयोजन करते हुए अधिक से अधिक युवाओं के इस योजना में आवेदन करायें एवं बैंक तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत करते हुए पात्र अभ्यर्थियों को ऋण वितरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जो बैंकर्स बैठक में उपस्थित नहीं हुए उन सभी प्रतिनिधियों को लेकर अलग से जूम ऐप माध्यम से बैठक करायी जायें। बैठक में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एलडीएम, बैंक प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.