वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने की तैयारी, डीएम ने की समीक्षा

जिलाधिकारी के नेतृत्व में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जिलेभर में युद्ध स्तर पर चल रही है वृक्षारोपण की तैयारियां

0 119

वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर डीएम के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर की जा रही है तैयारियां

वृक्षारोपण को लेकर की गई तैयारियों की जिलाधिकारी ने गहनता के साथ की समीक्षा

वृक्षारोपण हेतु जनपद के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपने-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करें अधिकारी

जनपद में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर किया जाए प्रचार-प्रसार

डीएम ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में मनाए जाने की जनपद वासियों से की अपील

 

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप पौधारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने आज जूम ऐप के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों बैठक करते हुए आगामी 9 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 1168300 के सापेक्ष सभी को तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर की जा रही वर्तमान तक की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी को विस्तार अवगत कराया।

जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया की आगामी 09 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाला वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हृदय से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है, इसलिए अधिकारीगण इस कार्यक्रम की गंभीरता को समझते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए अपनी सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें और साथ ही साथ जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज कराते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, कॉलेज, सिविल सोसाइटी, आरडब्लूए, एनजीओ, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र तथा युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता करते हुए उनसे वृक्षारोपण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील भी की गई है।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जनपद में जो सेक्टर तथा जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करा ली जाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा वृक्षारोपण को लेकर जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों एवं नामित नोडल अधिकारियों के लिए चिन्हित वृक्षारोपण स्थलों पर गड्ढा खुदान एवं पौधे आदि की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि 09 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों, आरडब्लूए, स्कूल, कॉलेज, सिविल सोसाइटी, एनजीओ, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता करते हुए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता वृक्षारोपण कार्यक्रम में दर्ज कराते हुए अधिक से अधिक वृक्ष रोपित कराए जाएं, ताकि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए सफल बनाया जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जो वृक्ष रोपित किए जाएंगे उनकी सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और नियमित रूप से उनकी देखरेख की जाए ताकि रोपित किए गए वृक्षों को सुरक्षित रखा जा सके।

जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद में उपवन की स्थापना के लिए जो तैयारियां की जा रही हैं उनको भी पूर्ण कर लिया जाए, ताकि 09 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान इनका भी उद्घाटन किया जा सके। उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की एवं वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए समस्त अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी साथ ही डीएम ने जनपद वासियों से यह भी अपील की है कि आगामी 09 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर सेल्फी लेकर एक पेड़ मां के नाम पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा अपलोड करें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, प्रभागीय वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्सव शर्मा एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.