बच्चों के सामने भूलकर भी न करें ये 5 बातें, पड़ सकता है गहरा असर

0 82

लखनऊ: बच्चों का मन बेहद नाजुक होता है और अनजाने में कही गई गलत बातें भी उनके कोमल मन पर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। इसलिए माता-पिता को बच्चों के सामने सोच-समझकर बोलना चाहिए। कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें बच्चों के सामने कहने से हर हाल में बचना चाहिए। आइए जानते हैं वे कौन सी 5 बातें हैं, जिनका बच्चों के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए:

पेरेंटिंग एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का ध्यान रखना होता है। बच्चे अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानते हैं और उनके हर व्यवहार और बात को गहराई से अपनाते हैं। ऐसे में, माता-पिता को अपने शब्दों और कार्यों में अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। कुछ गलतियां बच्चों के सामने करने से उनके मन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यहां उन 5 बातों के बारे में बताया गया है, जिन्हें माता-पिता को बच्चों के सामने कभी नहीं कहना चाहिए:

1. “तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी खराब हो गई”:

बच्चों के सामने ऐसी बातें कहने से उनके मन में अपराध की भावना पैदा हो सकती है। वे सोचने लगते हैं कि वे अपने माता-पिता के लिए एक बोझ हैं। इससे उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है और वे खुद को कमतर आंकने लगते हैं। बच्चों को यह महसूस कराना चाहिए कि वे आपके जीवन का अनमोल हिस्सा हैं, न कि कोई परेशानी।

2. “तुम कभी कुछ ठीक से नहीं कर सकते”:

गुस्से में अक्सर माता-पिता बच्चों को यह वाक्य कह देते हैं। यह बात उनके मन में हीन भावना पैदा कर सकती है। बच्चे अपनी गलतियों से सीखते हैं, और उन्हें यह एहसास दिलाना जरूरी है कि गलतियाँ करना स्वाभाविक है। उन्हें प्रोत्साहित करें और उनकी कोशिशों की सराहना करें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

3. “तुम्हारे दोस्त तुमसे बेहतर हैं”:

बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करने पर उनके मन में ईर्ष्या और हीन भावना जन्म ले सकती है। हर बच्चा अद्वितीय होता है और उसमें अपनी अलग खूबियां होती हैं। उनकी तुलना करने के बजाय, उनकी विशिष्टताओं को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इससे उन्हें यह महसूस होगा कि वे भी खास हैं।

4. “तुम बिल्कुल अपने पिता/माता की तरह हो”:

कई बार माता-पिता गुस्से में यह वाक्य कह देते हैं, खासकर जब उनका अपने जीवनसाथी से मनमुटाव होता है। यह बात बच्चों के मन में भ्रम पैदा कर सकती है। वे यह सोचने लगते हैं कि उनमें कुछ कमी है या वे किसी की नजरों में अच्छे नहीं हैं। इस तरह की टिप्पणी बच्चों के मन में नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न कर सकती है।

5. “मैं तुम्हें छोड़कर चली जाऊंगी/जाऊंगा”:

बच्चों को डराने के लिए कही गई यह बात उनके मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर सकती है। बच्चे अपने माता-पिता पर पूरी तरह से निर्भर होते हैं, और ऐसी बातें सुनकर उन्हें डर लगने लगता है कि वे अकेले पड़ जाएंगे। इससे उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है और वे तनावग्रस्त या भयभीत रहने लगते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:43