दवाईयों के साथ भूलकर भी न करें ड्रिंक्स का सेवन, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

0 108

नई दिल्ली : पेनकिलर्स समेत किसी भी तरह की दवाओं का सेवन करते समय आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए. मार्केट में मिलने वाली सभी दवाइयों के पीछे कुछ इंफॉर्मेशन दी होती है जिसे आमतौर पर लोग पढ़ना भूल जाते हैं. दवाइयों के पीछे दी गई इंफॉर्मेशन में यह बताया जाता है कि आपको इन्हें किस तरीके से खाना चाहिए. साथ ही यह भी बताया जाता है कि किस दवा को खाली पेट खाना और किसे खाने के बाद.

आमतौर पर दवा देते समय केमिस्ट वाले बताते हैं कि आपको इन्हें पानी के साथ खाना है या किसी और चीज के साथ. अधिकतर लोग दवा को पानी के साथ खाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मनमुताबिक किसी भी चीज के साथ दवा ले लेते हैं.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं जिनके साथ किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दवाई के डिजॉल्व होने का समय बढ़ जाता है और शरीर दवाई को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता. सऊदी फार्मास्युटिकल जर्नल में पब्लिश एक स्टडी ने फेमस ड्रिंक्स के साथ दवाई लेने के प्रभावों के बारे में बताया है. आइए जानते किन ड्रिंक्स के साथ नहीं करना चाहिए दवाईयों का सेवन-

यह बात सभी जाने हैं कि दवाई के साथ कैफीन का सेवन करने से आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ता है. स्टडी में बताया गया है कि किसी भी गर्म ड्रिंक जैसे कॉफी के साथ दवाई खाने से इसे डिजॉल्व होने में समय ज्यादा लगता है. मतलब कॉफी या किसी भी गर्म ड्रिंक के साथ दवाई खाने से आपको उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा.

ब्रेकफास्ट करते समय अक्सर लोग ऑरेज जूस का सेवन करते हैं. वहीं, कुछ लोग इसी के साथ दवाई भी खा लेते हैं. लेकिन स्टडी में पाया गया है कि ऑरेज जूस के साथ दवाई खाने से इसके डिजॉल्व होने का टाइम बढ़ जाता ह, साथ ही विटामिन सी के साथ दवाई खाने से और भी कई नुकसान हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप दवाई के साथ विटामिन सी वाली ड्रिंक्स का सेवन ना करें.

कोला-कोला काफी फेमस ड्रिंक है. गर्मियों में अक्सर लोग प्यास बुझाने के लिए ठंडी कोला-कोला पीना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप कोका-कोला के साथ अपनी दवाई खाते हैं तो बता दें कि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे दवाई को डिजॉल्व होने में काफी समय लगता है.

दवाई खाने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करना काफी खराब माना जाता है. यह दवाई के डिजॉल्व होने के टाइम को बढ़ाता है. साथ ही इससे शरीर में दवाई का असर सही से नहीं होता.अगर आप छाछ या दूध के साथ दवाई का सेवन करते हैं तो यह काफी खराब माना जाता है. छाछ से दवाई के अवशोषण और टूटने की प्रक्रिया प्रभावित होती है. ऐसे में मरीजों को सलाह दी जाती है कि वह दवाई खाते समय सिर्फ पानी का ही सेवन करें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.