घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 362 अंक की गिरावट के साथ 85,077.62 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 72.20 अंक टूटकर 26,178 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी पर आज प्रमुख शेयरों में हिंदाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट लेवल पर
खबर के मुताबिक, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 1 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। जबकि एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और मीडिया सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।