गाजियाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, ढाबे पर खाना देर से परोसने और बिल को लेकर विवाद में दो युवकों की हत्या
गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ढाबे पर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। अंबेडकर गेट के पास स्थित वैष्णो ढाबे पर खाना देर से परोसने और पैसों को लेकर शुरू हुई कहासुनी में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई।
खाना और बिल बना झगड़े की वजह
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे खोड़ा निवासी सत्यम (26), श्रीपाल (25) और उनका दोस्त अनुराग ई-रिक्शा से अंबेडकर गेट के पास स्थित वैष्णो ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। आरोप है कि ढाबे पर शराब के साथ खाने का सामान यानी चखना मंगवाने को लेकर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद जब युवकों ने खाने का बिल मांगा, तो ढाबा कर्मचारियों से उनका विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
चाकूबाजी में दो की मौत, एक घायल
विवाद के दौरान आरोप है कि ढाबा कर्मचारियों ने चाकू या किसी अन्य नुकीले हथियार से तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सत्यम और श्रीपाल को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ढाबे और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव और खोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद: पुलिस
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया। इस घटना में दो युवकों की मौत हुई है और एक युवक घायल है। घायल का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।