नवजात बेटी को छोड़ अस्पताल में तड़पती रहीं ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता, डिलीवरी के बाद गिरा वजन

इशिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अस्पताल से तस्वीरें, बताया कैसे मां बनने की खुशी के साथ झेलनी पड़ी सेहत की मार

0 8,181

‘दृश्यम’ फेम अभिनेत्री इशिता दत्ता इन दिनों एक बार फिर मां बनने की खुशी और अपनी बिगड़ती सेहत के बीच जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए बताया कि पिछले एक महीने से वह लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हैं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस वजह से उन्हें अपनी नवजात बच्ची से भी दूर रहना पड़ा, जो उनके लिए सबसे कठिन अनुभव रहा। इशिता ने बताया कि यह समय उनके बेटे वायु और उनके पूरे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अस्पताल के बिस्तर से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और इस मुश्किल घड़ी में खुद को मजबूर और लाचार महसूस करने की बात कही। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

अभिनेत्री इशिता दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक मार्मिक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके और बेटे वायु के हाथों में कैनुला लगी हुई दिख रही है। यह तस्वीर अस्पताल के बिस्तर से ली गई है, जो इस बात की गवाही देती है कि मां-बेटे दोनों ने हाल ही में कठिन दौर का सामना किया है। पोस्ट के साथ इशिता ने लिखा, *”यह महीना वाकई में बहुत कठिन रहा। जब मुझे अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताना चाहिए था, उस दौरान मैं अस्पतालों के चक्कर लगा रही थी।”* हालांकि उन्होंने राहत जताते हुए कहा कि अब वह और वायु दोनों पहले से काफी बेहतर हैं। इशिता ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल के दिनों में उनके वजन में आई कमी जानबूझकर नहीं, बल्कि उनकी खराब सेहत का परिणाम है। उन्होंने लिखा, *”आप में से बहुत से लोग मेरे वजन कम होने को लेकर पूछ रहे हैं। यह कोई फिटनेस प्लान का नतीजा नहीं, बल्कि बीमार पड़ने की वजह से हुआ है।”* उनके इस ईमानदार और भावनात्मक साझा ने फैंस को भावुक कर दिया और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बीते शनिवार इशिता दत्ता और उनके पति, अभिनेता वत्सल सेठ ने अपनी नवजात बेटी का नामकरण करते हुए उसका नाम वेदा रखा। इस खास मौके पर दोनों ने एक खूबसूरत पारिवारिक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें वे पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं और अपनी नन्ही परी को कपड़े के पालने में झुलाते दिख रहे हैं। इस समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हुए। वीडियो के साथ कपल ने मजेदार अंदाज में लिखा, “होली जोली पीपल पान… बेन एह पाड्यु वेदा नाम।”* यह प्यारा-सा ऐलान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया। हालांकि इसी बीच कई लोगों की नजर इशिता के अचानक घटे हुए वजन पर भी गई और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया कि दो महीने में वह इतनी पतली कैसे हो गईं। अब इस पर खुद इशिता ने जवाब देते हुए कहा है कि यह वजन घटाव किसी फिटनेस प्लान का नहीं, बल्कि उनकी हालिया स्वास्थ्य समस्याओं का परिणाम है।

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 10 जून को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी संतान – एक प्यारी सी बेटी – के जन्म की खुशी फैंस के साथ साझा की थी। इस भावुक पोस्ट में अस्पताल से ली गई एक तस्वीर शामिल थी, जिसमें इशिता अपनी नवजात बच्ची को गोद में लिए बैठी थीं, जबकि वत्सल और उनका बड़ा बेटा वायु भी साथ नजर आ रहे थे। इस पोस्ट के साथ कपल ने लिखा, *”दो से चार दिल अब एक साथ धड़क रहे हैं। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।”* इस खुशखबरी को लेकर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयों से नवाजा। गौरतलब है कि फरवरी 2025 में इशिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वह पहले से ही बेटे वायु की मां हैं, और अब बेटी वेदा के आने से उनका परिवार और भी खुशहाल हो गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.