इन बुरी आदतो की वजह से तेजी से झड़ते हैं लड़को के बाल

0 45

नई दिल्‍ली : बालों का झड़ना किसी को भी परेशान कर सकता है. जब किसी के बाल झड़ने लगते हैं तो उसे यह डर सताने लगता है कि वह धीरे-धीरे कहीं गंजे ना हो जाएं. बहुत सी बुरी आदतें है जिस कारण बालों के झड़ने की समस्या होती है. यहां हम आपको ऐसी ही बुरी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो बाल झड़ने का कारण बनती है. इन आदतों को ना कहकर आप बालों के झड़ने और पतले होने की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं.

शैम्पू करना बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन, बार-बार शैम्पू करना बहुत नुकसानदायक हो सकता है. बार-बार बालों को धोने और शैंपू करने से ये पतले होने लगते हैं और फिर झड़ने की समस्या होने लगती है. इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने बालों को कम बार धोएं और शैंपू करें.

बालों को रफली ट्रीट करने से वो झड़ने(loss) लगते हैं. इसलिए, आप अपने बालों के साथ जो कुछ भी करते हैं, उसे धीरे-धीरे करें. यानी बालों की आराम से शैम्पू और कंडीशनर करें. चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. जितना कम आप अपने बालों को खींचोगे, उतना अच्छा होगा. बालों पर खिंचाव ज्यादा होगा तो इससे बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

आपके बालों के लिए सबसे अच्छा आहार वही है जो आपके दिल, मस्तिष्क के लिए सबसे अच्छा है. बालों के लिए लीन प्रोटीन, नट, फ्रूट, वेजिटेबल काफी फायदेमंद है. प्रोटीन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. आपके बाल प्रोटीन से बने होते हैं और पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलने से बालों को मजबूती मिल सकती है.

धूम्रपान करने के बाद आपको अच्छा महसूस हो सकता है, लेकिन इससे फेफड़ों के साथ बालों को भी नुकसान पहुंचता है. धूम्रपान उन प्रमुख कारणों में से एक है जो बालों के झड़ने का कारण बनता है. धूम्रपान से सिर तक ब्लड सर्कुलेशन कम हो सकता है. ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को बढ़ा सकता है जिससे बालों की नेचुरल ग्रोथ प्रभावित हो सकती है.

बालों की स्टाइलिंग के लिए स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यदि आप लगभग हर दिन उनका उपयोग करते हैं तो ये नुकसानदायक साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आप अपने बालों पर बहुत अधिक वैक्स लगाते हैं, तो आपके रोम छिद्र शुष्क हो जाएंगे. बहुत ज्यादा ब्लीच करने से भी बाल झड़ने सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.