बॉलीवुड: राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहा गया। इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी जैसे बड़े सितारों के साथ-साथ दुष्यंत वाघ ने छोटा लेकिन बेहद यादगार किरदार ‘सेंटीमीटर’ निभाया। उनकी यह भूमिका इतनी लोकप्रिय हुई कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से पहचानते हैं। हालांकि, समय के साथ दुष्यंत वाघ का लुक और अभिनय शैली दोनों बदल गए हैं। अब फैंस जानना चाहते हैं कि वह आजकल क्या कर रहे हैं और उनकी जिंदगी कैसी है।
दुष्यंत वाघ का बदलता रूप सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में रहता है। उनकी नई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि यह वही मासूम और शरारती ‘सेंटीमीटर’ है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स भी उनके बदलाव की तारीफ करते हैं। एक यूजर ने लिखा, “अरे, ये सेंटीमीटर कितना बदल गया है,” तो दूसरे ने कमेंट किया, “भाई, किलर लग रहे हो।” उनकी मुस्कान और अब भी फैंस के दिलों पर छाई हुई है, जो उन्हें समय के साथ भी खास बनाती है।
करियर की बात करें तो दुष्यंत वाघ ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ से की थी, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के छोटे भाई और एक स्पास्टिक बच्चे का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में मिलीमीटर उर्फ़ सेंटीमीटर के किरदार से मिली। मजेदार बात यह है कि मिलीमीटर के रोल में शुरुआत में राहुल नजर आए थे, लेकिन बाद में बड़े मिलीमीटर के रूप में दुष्यंत वाघ को मौका मिला और उनका किरदार नया नाम ‘सेंटीमीटर’ लेकर दर्शकों के दिलों में बस गया।

दुष्यंत वाघ का करियर सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने लोकप्रिय टीवी शो ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में गुरु का किरदार निभाया, जो मुख्य किरदार मोहन (कुणाल करण कपूर) के मित्र, मार्गदर्शक और दार्शनिक थे। दुष्यंत खुद बताते हैं, “विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने मुझे पहले ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के लिए बुलाया था, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में उन्होंने मुझे ‘3 इडियट्स’ के लिए कास्ट किया और वही मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया।” इस फिल्म ने उन्हें बड़े परदे पर एक यादगार पहचान दिलाई और उनकी अभिनय यात्रा को नई दिशा दी।
दुष्यंत वाघ का मानना है कि एक कलाकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यही होती है कि लोग उसे उसके किरदार से पहचानें। वह मुस्कुराते हुए बताते हैं, “शुरुआत में, शो के लीड एक्टर कुणाल मुझे मिलीमीटर या सेंटीमीटर कहकर बुलाते थे।” हाल ही में दुष्यंत मराठी टीवी शो ‘कस्तूरी’ में नजर आए, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा उन्होंने सोनी के एक टीवी शो में शिव की भूमिका निभाई है, जिससे उनके अभिनय की विविधता और अनुभव दोनों को मजबूती मिली।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.