गुजरात में सुजुकी प्लांट से ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, पीएम मोदी ने भारत-जापान रिश्तों पर दिया जोर
हंसलपुर प्लांट से शुरू हुआ ई-विटारा का उत्पादन
पीएम मोदी ने जापान को भारत का अहम सहयोगी बताते हुए कहा कि दोनों देशों ने हमेशा हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाया है। उन्होंने बताया कि भारतीयों ने जापानी नागरिकों का आत्मीयता से ख्याल रखा है, जो इस रिश्ते की गहराई को दर्शाता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने साझा किया कि वह अपने विजिटिंग कार्ड जापानी भाषा में बनवाते थे और प्रोमोशनल वीडियो भी जापानी में डब करवाते थे। यह उनकी ओर से जापानी संस्कृति और लोगों के प्रति सम्मान और अपनत्व का प्रतीक है।
