गुजरात में कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. भूकंप रात 9 बजकर 47 मिनट आया. इसका केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर ईस्ट साउथईस्ट में स्थित था. हालांकि, अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मगर इसने लोगों को दहशत में डाल दिया. कच्छ में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार धरती हिली है.

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
उधर, अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही. 10 बजकर 59 मिनट पर भूकंप आया. सुबनसिरी इसका केंद्र था.