Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयन्स को 2 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अंकतालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर ली। इस सीजन में ईस्ट दिल्ली ने कुल छह मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे चार मुकाबले में जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त वेस्ट दिल्ली के खाते में कुल 9 अंक हैं। दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली लॉयन्स चार में दो मुकाबला हारकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
हार्दिक शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आठ विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम 10 रन पर सुजल सिंह (7) का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने हार्दिक शर्मा के साथ टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। हार्दिक 37 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। वहीं, अर्पित राणा ने 47 गेंदों में तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली।

मनन भारद्वाज ने लिए तीन विकेट
विपक्षी टीम की ओर से मनन भारद्वाज ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि कप्तान नितीश राणा ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लॉयन्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस टीम को अंकित कुमार और कृष यादव ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 4.3 ओवरों में 63 रन जोड़े। अंकित 16 गेंदों में पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में कप्तान राणा (0) भी चलते बने।
यहां से कृष यादव ने मोर्चा संभालते हुए आयुष दोसेजा (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जुटाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। कृष यादव ने टीम के खाते में 44 रन का योगदान दिया, जबकि मयंक गुसाईं ने 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। राइडर्स के लिए मयंक रावत और रौनक वाघेला ने दो-दो शिकार किए, जबकि नवदीप सैनी और आशीष मीणा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।