चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे, आपके वोट चोरी करने के हथकंडों के पुख्ता सबूत हैं हमारे पास : राहुल गांधी

0 3,936

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी उन्होंने महाराष्ट्र में फिक्सिंग का आरोप लगाया था। साथ ही कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर बड़े पैमाने पर वोट चोरी करने की बात कही थी।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास। हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे-लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि, हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है!महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की – वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।

दरअसल, मानसून सत्र में बिहार में चुनाव से पहले हो रहे मतदान पुनरीक्षण को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इंडिया गठबंधन के नेता इस पर बहस की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने बहस से इनकार करते हुए इसे चुनाव आयोग का मामला बता दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है। उन्होंने कहा, अगर इनको चुनाव में बेईमानी करनी है तो हम चुनाव के बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.