नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीती रात दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। महरौली और नांगलोई में हुई इन झड़पों में चार बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि पुलिसकर्मियों के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोलियां लगीं। घायल आरोपियों पर पहले से ही पुलिस पर फायरिंग और लूटपाट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। नांगलोई में तीन बदमाश घायल हुए, वहीं महरौली में एक वांछित अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा।

पुलिस के मुताबिक, महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस की एक टीम की आमने-सामने की मुठभेड़ वॉन्टेड अपराधी कोकू पहाड़िया से हुई। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं और एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। कोकू पहाड़िया पर हथियारों की तस्करी और कई अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।