नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मुठभेड़ (Encounter) में दो नक्सलियों को मार गिराया है और हथियार बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतर्गत अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि दल जब क्षेत्र में पहुंचा तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी के दौरान दो नक्सलियों का शव, एके 47 रायफल, अन्य हथियार, विस्फोटक, प्रचार प्रसार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की है। क्षेत्र में गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है। क्षेत्र में तलाश अभियान अब भी जारी है। अभियान पूर्ण होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।