U19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड का ऐलान, 18 साल का खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

0 1,092

ICC U19 World Cup Squad: इंग्लैंड ने आगामी ICC अंडर-19 मेन्स वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज थॉमस रेव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि फरहान अहमद को उपकप्तान बनाया गया है। रेव हाल ही में इंग्लैंड लायंस के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा रहे थे, जिससे उन्हें इंटरनेशनल परिस्थितियों का अनुभव मिला है। फरहान अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई सात मैचों की यूथ ODI सीरीज में कप्तान की भूमिका निभाई थी, जहां रेव की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अली फारूक को पहली बार अंडर-19 टीम में चुना गया है, जो उनके लिए बड़ा अवसर माना जा रहा है।

कोच ने स्क्वॉड को बताया बैलेंस्ड टीम
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के मुख्य कोच माइकल यार्डी ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह स्क्वाड हर लिहाज से संतुलित है। यार्डी ने कहा कि टूर्नामेंट के लिए चुने गए खिलाड़ियों के लिए यह शानदार मौका है कि वे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जर्सी पहनें और कुछ खास करने की कोशिश करें। हमारे पास एक संतुलित टीम है, जिसमें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें काउंटी क्रिकेट का अनुभव है और जिन्होंने अंडर-19 स्तर पर एक साथ खेलते हुए आपसी समझ विकसित की है।

उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि खिलाड़ी इस मौके का पूरा आनंद लें। उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश में वर्ल्ड कप खेलना अपने आप में खास अनुभव होगा। अलग-अलग देशों की टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना और अपना स्किल दिखाना इन खिलाड़ियों के विकास के लिए बेहद अहम है।

टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी हिस्सा
ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 16 टीमों का टूर्नामेंट होगा, जिसमें इंग्लैंड को ग्रुप C में रखा गया है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम अपना अभियान 16 जनवरी, शुक्रवार को हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से शुरू करेगी। इसके बाद टीम को सह-मेजबान जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड से भी भिड़ना है। ग्रुप स्टेज से शीर्ष तीन टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी।

इंग्लैंड अंडर-19 स्क्वॉड: थॉमस रेव (कप्तान), फरहान अहमद (उपकप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, कालेब फाल्कनर, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, ल्यूक हैंड्स, मैनी लम्सडन, बेन मेयर्स, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जो मोर्स, सेबास्टियन मॉर्गन।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.