एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामने आए चारहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतकों का अपना ही बेटा और पति कमल सिंह हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि कमल सिंह ने अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आर्थिक तंगी और बेटी की शादी से जुड़े खर्चों को लेकर तनाव में था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बेटी ज्योति की अगले महीने होने वाली शादी के कारण परिवार पर बढ़े आर्थिक दबाव ने इस वारदात को जन्म दिया, हालांकि पुलिस अभी हत्या के असली मकसद की पुष्टि में जुटी है।
यह घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के एक दो मंजिला मकान में सामने आई, जहां सोमवार को चारों शव मिले थे। मृतकों की पहचान गंगा सिंह (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), पत्नी रत्ना देवी (43) और बेटी ज्योति (23) के रूप में हुई है। श्यामा देवी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, सभी हत्याएं ईंट से की गई थीं, जिसे घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। आरोपी कमल सिंह की शिकायत पर ही पहले मामला दर्ज हुआ था, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आ गई।
पोस्टमॉर्टम के बाद चारों शव परिजनों को सौंप दिए गए और कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार कराया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।