25 दिसंबर से दिल्ली में अटल कैंटीन का आगाज़, हर गरीब को मिलेगा सम्मानजनक खाना

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू होगी नई पहल

0 83

दिल्ली : दिल्ली में रेखा गुप्ता ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान झुग्गी बस्तियों और स्लम आबादी के लोगों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। रेखा सरकार जल्दी ही दिल्ली में अटल कैंटीन योजना शुरू करने वाली है अटल कैंटीन योजना को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। इस योजना के तहत झुग्गी बस्तियों और गरीब लोग 5 से 7 रुपए में भर पेट खाना खा सकते है। कैबिनेट ने पहले चरण में कुल 100 कैंटीन खोलने की मंजूरी दी है। इसकी शुरुआत आगामी 25 दिसंबर से जाएगी

अटल कैंटीन योजना का उद्देश्य

अटल कैंटीन योजना को दिल्ली सरकार ने गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू करने का फैसला लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और हर ज़रूरतमंद को गरिमापूर्ण ढंग से सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल सके।इस योजना से झुग्गी बस्तियों और स्लम आबादी वाले इलाकों 7 में मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है।

25 दिसंबर से शुरू होगी अटल कैंटीन योजना

इसकी शुरुआत आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन से की जाएगी। अधिकारियों को इसके लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

पैकेट बंद खाना बेचने की भी दी जाएगी मंजूरी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कैंटीन का संचालन करने वाली कंपनी को कोई नुकसान ना हो, इसके लिए उसे अटल कैंटीन पर सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ पैकेट बंद खाना बेचने की भी मंजूरी दी जाएगी। हालांकि, यह शर्त रहेगी कि वह अपने कैंटीन के आस-पास कूड़े का निपटारा खुद करेगी और तय मेन्यू के अलावा कुछ भी अन्य चीज बनाकर नहीं बेच पाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.