मुंबई: भारतीय मौसम विभाग द्वारा मुंबई और उपनगरों के लिए भारी वर्षा (अतिवृष्टि) का अलर्ट जारी किए जाने के बाद राज्य सरकार ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। सोमवार, 18 अगस्त 2025 को मंत्रालय और बृहन्मुंबई क्षेत्र स्थित सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आज शाम 4 बजे के बाद दफ़्तर छोड़ने की अनुमति दे दी गई।
आपदा प्रबंधन विभाग ड्यूटी पर रहेगा
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह निर्देश सभी दफ़्तरों के लिए लागू है, लेकिन आपदा प्रबंधन तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कर्मचारी/अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष या कार्यालय प्रमुखों के निर्देशानुसार ड्यूटी पर बने रहेंगे।

तात्कालिक कार्य के लिए विशेष प्रावधान
साथ ही, अन्य विभागों में यदि कोई तात्कालिक अथवा समयबद्ध कार्य लंबित है, तो विभाग प्रमुख यह तय करेंगे कि किन कर्मचारियों को दफ़्तर में रुकना आवश्यक है।
सुरक्षा और जनहित सर्वोपरि
सरकार ने इस निर्णय को पूरी तरह *कर्मचारियों की सुरक्षा और जनहित* को ध्यान में रखते हुए लिया गया बताया है। प्रशासन की अपील है कि कर्मचारी और नागरिक सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।