नोएडा में डेंगू-मलेरिया रोकथाम हेतु व्यापक साफ-सफाई और जागरूकता अभियान शुरू
प्राधिकरण अधिकारियों को सेक्टर, पार्क, औद्योगिक क्षेत्र और संस्थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई
आज दिनांक 16.09.2025 की मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा डेंगू/मलेरिया की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में श्री संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री कृष्ण करूणेश, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री नहेन्द्र प्रसाद विशेष कार्याधिकारी, श्रीमती वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री सतीश पाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं श्री आर०पी० सिंह महाप्रबंधक (जल) श्री एस०पी० सिंह, महावबंधक (जन स्वास्थ्य), श्री केके अरोड़ा, महाप्रबंधक (सिविल), श्री विजय रावल, उपमहाप्रबंधक (सिविल) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में महोदय द्वारा वर्षा ऋतू लम्बे रामत तक रहने एवं यमुना नदी में बाढ़ वी प्रकोप के दृष्टिगत डेंगू/मलेरिया फैलने की संभावनाओं के दृष्टिगत इनकी रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय किये जाने के निर्देश दिये गये।
-
नोएडा क्षेत्र के FONERWA/संबंधित RWA/AOA से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने सेक्टरों एवं सोसाइटी के विभिन्न घरों में सर्वे कराते हुए कूलर, गलियों, टावरों आदि में उचित साफ-सफाई एवं रख-रखाव हेतु अभियान चलाएँ।
-
नोएडा क्षेत्र के सभी सेक्टरों एवं गाँवों में डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों की रोकथाम के उपायों की जागरूकता फैलाने के लिए पैम्पलेट वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
नोएडा क्षेत्र में आम जन को जागरूक करने हेतु BSA/CMO/CSMO/स्कूल प्रिंसिपल्स एवं अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर, उनके स्टाफ के माध्यम से विभिन्न संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम संबंधी आवश्यक सूचनाएँ प्रसारित की जाएँ।
-
नोएडा क्षेत्र के वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं संस्थागत स्थानों पर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य संपादित कराते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-
श्री संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में वर्क सर्किल 10 के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों की जिम्मेदारी दी गई।
-
श्री महेंद्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी को वर्क सर्किल 15 के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों की जिम्मेदारी दी गई।
-
श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को संस्थागत एवं स्कूल-कॉलेजों की जिम्मेदारी दी गई।
-
श्री कृष्ण करूणेश एवं श्री सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को वर्क सर्किल 1, 38 और 10 के अंतर्गत आने वाले पार्कों की जिम्मेदारी दी गई।
इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के ग्रामों एवं सोसाइटियों में आने वाले सभी संस्थानों/कंपनियों/स्कूलों/अस्पतालों/कॉलेजों में साफ-सफाई कराएँ, जलभराव की स्थिति में रोकथाम संबंधी कार्यवाही करें तथा जन-जागरूकता अभियान चलाएँ।

-
-
बागवानी विभाग द्वारा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में नियमित घास की कटाई-छँटाई की जाएगी तथा अवशेष अपशिष्ट का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
-
वर्क सर्किल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के खाली भूखण्डों की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई की जाएगी।
-
नोएडा क्षेत्र में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहाँ प्रभावी रूप से लार्वा-नाशक छिड़काव किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्क सर्किल द्वारा मुख्य सड़कों के गड्ढों को आगामी 15 दिनों में भरा जाएगा।
-
जलभराव वाले स्थानों की विशेष निगरानी हेतु विशेष कार्याधिकारी (पार्क) को जिम्मेदारी दी गई है।
-
जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर से अनुरोध किया गया है कि वे vector-borne diseases (डेंगू, मलेरिया आदि) की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाने और उसमें सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश जारी करें।
-
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू एवं मलेरिया ग्रस्त रोगियों के लिए पृथक बेड, दवाइयाँ एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण पहले से आरक्षित किए जाएँ।
-
जनसामान्य को डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से नोएडा क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगाई जाएँ। इसके साथ ही डिजिटल होर्डिंग्स एवं वीडियो संदेशों के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाए।
-
नोएडा क्षेत्र के सभी ग्रामों की निगरानी हेतु प्रत्येक ग्राम में विशेष रूप से एक जूनियर इंजीनियर की तैनाती की जाएगी। ये इंजीनियर ग्रामों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।