ससुर ने दामाद के सीने में मारी गोली, हुई मौत, सामने आई ये वजह

0 226

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है। ससुर अपनी बेटी के अंतरजातीय लव मैरिज करने से नाराज था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला?
दरभंगा डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्र की हत्या कर दी गई है। छात्र की हत्या हॉस्टल के मुख्य द्वार पर गोली मारकर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़का डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था और उसने अपने कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग के दौरान कुछ दिन पहले ही अंतरजातीय शादी की थी। इसी बात से नाराज होकर लड़की के पिता ने कॉलेज से छुट्टी होने के बाद मुख्य द्वार पर ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी।

गोली मारकर भाग रहे शख्स की छात्रों ने की पिटाई
छात्रों ने गोली की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोली मारकर भाग रहे शख्स की छात्रों ने पिटाई कर दी। इस पिटाई से हमलावर भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। मृतक छात्र की पहचान मधेपुरा जिला के राहुल कुमार के रूप में हुई। वह डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र बताया जाता है।

जबकि जख्मी व्यक्ति की पहचान सहरसा जिला के वनगांव निवासी प्रेम शंकर झा (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने इमरजेंसी विभाग के मुख्य द्वार को जाम कर प्रदर्शन किया और इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बेंता थाने की पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस छात्रों को समझाने गई थी लेकिन इस दौरान पुलिस की छात्रों से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इस घटना पर दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी का बयान सामने आया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.