अजमेर। अजमेर शहर के व्यस्ततम डिग्गी बाजार क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक होटल में भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब 6 बजे होटल की ऊपरी मंजिल से उठते धुएं के साथ शुरू हुई। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों की मदद की।प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, हालांकि फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है।