बागपत : शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

0 105

बागपत। जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मेन बाजार स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति की कॉस्मेटिक दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा शोरूम जलने लगा। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर सर्विस की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का कॉस्मेटिक सामान जलकर राख हो चुका था।

फिलहाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.